खेल डेस्क. बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज घुटने में चोट के कारण चार महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए। वे चैम्पियंस लीग में नोपोली के खिलाफ होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल में भी नहीं खेलेंगे। ऊरुग्वे के 32 साल के इस स्ट्राइकर ने बार्सिलोना के लिए इस सीजन में 23 मुकाबलों में 14 गोल दागे। क्लब ने कहा कि सुआरेज की सर्जरी दाहिने घुटने के बाहरी हिस्से में चोट के कारण होगी।
सुआरेज की घुटने की सर्जरी पहली बार नहीं होगी। वे बार्सिलोना से पहले जब लिवरपूल के लिए खेल रहे थे तब 2014 में उनकी सर्जरी हुई थी। इसके बाद वापसी करने के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ दो गोल किए थे।
सुआरेज के रहते टीम सुपर कप के सेमीफाइनल में हारी
सुआरेज ने 2014 में बार्सिलोना के साथ करार किया था। उन्होंने अब तक 276 मुकाबलों में क्लब के लिए 191 गोल किए। वे पिछले साल मई में दो लीग मैच और स्पैनिश कप के फाइनल में नहीं खेले थे। तब बार्सिलोना की टीम वेलेंसिया के खिलाफ हार गई थी। सुआरेज गुरुवार को स्पैनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ खेले थे, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था।