बैडमिंटन / पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर, क्वार्टरफाइनल में ताई जू यिंग ने हराया

खेल डेस्क. भारतीय शटलर पीवी सिंधु शुक्रवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। क्वार्टरफाइनल में उन्हें चीन की वर्ल्ड नंबर-2 ताई जू यिंग ने सीधे सेटों में 21-16, 21-16 से हराया। कुआलालंपुर में खेला गया यह मुकाबला 36 मिनट तक चला।


सिंधु ने टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी थी। इससे पहले समीर वर्मा और किदाम्बी श्रीकांत अपने-अपने पुरुष एकल मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।


हेड-टू-हेड


दुनिया की नंबर-2 ताई जू यिंग और वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए। इनमें वर्ल्ड चैम्पियन सिंधु ने 5 मैच जीते, जबकि 12 में उन्हें हार मिली।


Popular posts
किसान एकता संघ के कार्यकर्ता करेंगे उप मुख्यमंत्री का घेराव।
Image
होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट / 2 साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया का फॉर्म बरकरार, डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं
कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट बी.एन. सिंह ने ली बैठक।जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास जगे इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी सभी प्रकार के माफियाओं पर निष्पक्ष रुप से करें कार्यवाही।
Image
फुटबॉल / बार्सिलोना के सुआरेज घुटने में चोट के कारण 4 महीने के लिए बाहर, इस सीजन में 23 मैच में 14 गोल किए