" alt="" aria-hidden="true" />
दनकौर ÷ आज दिनांक 5 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को किसान एकता संघ द्वारा अच्छेजा बुजुर्ग में चल रहा धरना 35 वें दिन जारी रहा यमुना प्राधिकरण के सैक्टर 18 के सभी निर्माण कार्य बंद रहे यमुना प्राधिकरण की तानाशाही नीतियों के खिलाफ पिछले लंबे समय से किसान एकता संघ के तत्वावधान में क्षेत्रीय किसान धरने पर बैठे हैं किसानों से शासन प्रशासन का और प्राधिकरण का कोई अधिकारी धरने पर बैठे किसानो की सुध लेने नहीं आया है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा 7 दिसंबर को जेवर आ रहे हैं इसी संबंध में किसान एकता संघ के पदाधिकारियों की एक पंचायत रीलका गांव में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया अगर जिला प्रशासन धरनारत किसानों को उपमुख्यमंत्री से नहीं मिलवाता है तो सभी किसान एकत्रित होकर उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना ,चौधरी बाली सिंह, देशराज नागर,प्रताप नागर, राजेंद्र नागर,जतन प्रधान,प्रमोद गुर्जर,सतीश कनारसी,जयप्रकाश नागर,बिज्जन नागर,पीतम सिंह,दुर्गेश शर्मा ,कृष्ण नागर,महेंद्र कसाना, सुभाष सिंह,ओमबीर समसपुर,सोनू रीलखा,सुखबीर सिंह,मेहर चंद,ओमप्रकाश सहित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
किसान एकता संघ के कार्यकर्ता करेंगे उप मुख्यमंत्री का घेराव।